यु तो तु भोली बहुत है
- CLAT Mentor Neeraj Sir
- Sep 9, 2019
- 1 min read
Updated: Jul 6, 2020
यु तो तु भोली बहुत है, खुद में ही खोई बहुत है !
लोग शायद समझे बुराई, पर दिल से तु प्यारी बहुत हैं !
तेरी सादगी को जिसने भी जाना, उसके लिए तु न्यारी बहुत है !
तु कहां समझा भी पायी, तेरी अधर्मों से दुरी बहुत है !
जिसने देखा, अपना समझा, तेरी अपनी एक छवि है !
जो ना तु लोगों के जैसी, कहा सबने तु बुरी बहुत है !
प्रतिस्पर्धा के दौर में, सबसे पीछे क्यु तु पड़ी है !
जो ने तुने खुल्के बोला, सोचा सबने खाई पड़ी है !
तेरे हर एक चुप्पी को, हर पल यहां रगड़ा है सबने !
शांत जो बैठी है तु, अब तेरी स्वाभिमान ता पे भी एक सवाल है !
चल खड़ी अब हो जा सखी तु, अपने आप से भी लड़ने को !
दिखा दे तु अपनी सारी कौशल, स्वयं को ही पाने को !
चल लगा दे उसको थप्पड़, अपना अप्रमाणित ज्ञान सुनाने को !
हाँ, चल अब उसको करा दे सच का भी सामना, अपने उस रौद्र काली रूप का सामना !
तु यहां खड़ी वीरांगना, अपनी जिवितता का प्रमाण दे !
खोल अपना मुख यथाचित, अपने स्वाभिमान का प्रमाण दे !
Comments